बेगूसराय: सोमवार से जिले में एक मुस्लिम युवक को नाम पूछकर गोली मारने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. घायल कासिम ने बताया कि राजीव यादव नाम के एक युवक ने उससे नाम पूछा. नाम बताने पर आरोपी ने उसे गोली मार दी और कहा कि तुम्हे पाकिस्तान में रहना चाहिये. घटना के बाद नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह के निर्देश पर बीजेपी का एक दल घायल मुस्लिम युवक को देखने अस्पताल पहुंचा.
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित पूरी घटना बता रहा है. घायल ने बताया कि राजीव यादव ने मुझसे मेरा नाम पूछा. मैंने अपना नाम कासिम बताया तो उसने मुझे गाली देते हुये कहा कि तुम मियां हो, तुम्हें तो पाकिस्तान में रहना चाहिये, तुम यहां क्या कर रहे हो. इतना कह कर उसने मेरी पीठ में गोली मार दी.
शराब के नशे में था आरोपी
कासिम ने बताया कि राजीव यादव शराब पिये हुये था. ये घटना सुरेश पान दुकान के सामने की है. इस दौरान वहां पर पानवाला भी मौजूद था. वहीं रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कासिम ने कहा कि वो पिस्टल हाथ में लेकर लहरा रहा था. इस कारण से कोई उसके पास नहीं गया.