बेगूसराय: सिंघौल थाना क्षेत्र के माझा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. दीपावली की रात अपराधियों ने मां, बेटा और बेटी को गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घर में घुसकर मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मचहा गांव निवासी अशोक सिंह अपने पूरे परिवार के साथ दीपावली मना रहे थे. इसी दौरान अपराधी उनके घर में घुसे और अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि उसके दो पुत्र ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई.
बेगूसराय में पति-पत्नी और बेटी की हत्या जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस मचहा गांव में कैंप कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका
बता दें कि मृतक कुणाल सिंह अपने एक रिश्तेदार की हत्या में गवाह था. साथ ही एक अन्य रिश्तेदार से उसका जमीन का विवाद चला रहा था. परिजनों के मुताबिक हत्या की वजह आपसी रंजिश है. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.