बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिला में एक युवक का शव बरामद किया गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव की है. बता दें कि युवक पिछले चार दिन से लापता था. जिसकी तलाश में जुटी पुलिस ने गांव के पास के पोखर से युवक का शव बरामद किया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के परिजन युवक की हत्या होने की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:Begusarai Crime News: संदेहास्पद हालत में युवक का मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक, पसपुरा गांव निवासी बोकन पासवान का पुत्र सुशील कुमार 19 फरवरी की शाम से ही लापता था. परिजनों ने सुशील के लापता होने की सूचना मुफस्सिल थाना (Muffasil police station) सहित जिला प्रशासन को लिखित रूप में दी थी. इसको लेकर मृतक के परिजनों ने एसपी ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन भी किया था. साथ ही एसपी योगेंद्र कुमार (SP Yogendra Kumar) से युवक को तलाश करने की गुहार लगाई थी. परिजनों को शुरू से आशंका थी कि सुशील की हत्या कर दी गई है.