बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय में चार दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Missing youth dead body found in Begusarai

बेगूसराय में चार दिन से लापता एक युवक का शव पोखर से (Missing youth dead body found in Begusarai) बरामद किया गया. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद
बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद

By

Published : Feb 22, 2022, 5:43 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिला में एक युवक का शव बरामद किया गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव की है. बता दें कि युवक पिछले चार दिन से लापता था. जिसकी तलाश में जुटी पुलिस ने गांव के पास के पोखर से युवक का शव बरामद किया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के परिजन युवक की हत्या होने की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:Begusarai Crime News: संदेहास्पद हालत में युवक का मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक, पसपुरा गांव निवासी बोकन पासवान का पुत्र सुशील कुमार 19 फरवरी की शाम से ही लापता था. परिजनों ने सुशील के लापता होने की सूचना मुफस्सिल थाना (Muffasil police station) सहित जिला प्रशासन को लिखित रूप में दी थी. इसको लेकर मृतक के परिजनों ने एसपी ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन भी किया था. साथ ही एसपी योगेंद्र कुमार (SP Yogendra Kumar) से युवक को तलाश करने की गुहार लगाई थी. परिजनों को शुरू से आशंका थी कि सुशील की हत्या कर दी गई है.

परिजनों ने बताया कि वर्ष 2017 में गांव के ही दबंग मुशन सिंह ने मृतक की चाची के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया था. जिसका विरोध मृतक ने किया. उसके बाद से मुशन सिंह और उसके साथी सुशील को हत्या की धमकी दे रहे थे. परिजनों का आरोप है कि बीते 19 फरवरी को उन्हीं लोगों ने सुशील को किसी काम के लिए बुलाया था. तब से वह लापता था. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुशील की हत्या हुई है या नहीं.

यह भी पढ़ें:छपरा में 24 दिसंबर से लापता युवक का शव तालाब से बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details