बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: जन्माष्टमी का मेला देख लौट रहे युवक पर अपराधियों ने की बमबाजी - बेगूसराय खबर

कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखकर घर पीड़ित युवक लौट रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेरकर बम से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

अस्पताल में भर्ती युवक

By

Published : Aug 25, 2019, 4:25 PM IST

बेगूसराय: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा में जन्माष्टमी का मेला देखकर लौट रहे युवक को घेरकर फायरिंग कर दी. युवक के भागने पर बदमाशों ने उसे बम मारकर घायल कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.

बदमाशों ने युवक को बम से किया घायल

घेरकर किया बम से हमला
नीतीश कुमार की मां स्वीटी देवी ने बताया कि नीतीश जन्माष्टमी का मेला देखकर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेरकर फायरिंग कर दी. नीतीश के भागने पर बदमाशों ने बम से हमला कर उसे घायल कर दिया. वहीं, इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल घायल की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है.

अस्पताल में भर्ती युवक

पुलिस ने बताया वांटेड
इस संबंध में पुलिस नीतीश कुमार को अपराधी प्रवृत्ति का युवक बता रही है. पुलिस का कहना है कि युवक नाव कोठी थाना क्षेत्र का वांटेड अपराधी है. प्रथम दृष्टया अपराधियों द्वारा उस पर हमला किया जाना मालूम हो रहा है. पुलिस यह भी कह रही है कि बम बनाने के दौरान ऐसी घटना घटी है. फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details