बेगूसराय: बिहार में दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment in Bihar) के मामले नियमित सामने आते रहते हैं. बेगूसराय में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज के लिए घर से निकाल दिया है. पीड़िता न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. आरोप है कि पति और ससुराल वालों ने दहेज में तीन लाख रुपये और गहने की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव : बेगूसराय में वोटिंग के दौरान लाठीचार्ज पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस की दी भद्दी-भदी गालियां
इस संबंध में पीड़िता ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाना में लिखित शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि मकान के छत की ढलाई के लिए तीन लाख रुपये और सोना नहीं लाने तक ससुराल से निकाल दिया गया है. ससुराल वालों का कहना है कि पक्के घर मे रहना है तो छत ढालने के लिए मायके से 3 लाख रुपये लेकर आओ, तभी ससुराल में रहोगी.
महिला की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी डंडारी के रहने वाले खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. 6 वर्ष पूर्व खुशबू कुमारी की शादी लाखों पंचायत के अयोध्या बारी गांव में सिकंदर यादव से हुई थी. शादी के 5 वर्ष तो बेहतर गुजरे. खुशबू कुमारी के 3 बच्चे है. इसके बाद खुशबू कुमारी के पति सिकंदर यादव की सोच बदलने लगी. खुशबू कुमारी पर मायके से तीन लाख रुपये और 5 भरी सोना लाने का दबाव बनाने लगा.