बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बाइक सावर को लूट रहे थे बदमाश तभी पहुंच गई बेगूसराय पुलिस, पिस्टल के साथ अपराधियों को दबोचा - etv bihar news

बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक बाइक सवार शख्स को लूटने के दौरान पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2022, 5:28 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में तीन शातिर अपराधीको पुलिस ने गिरफ्तार (Many Criminals Arrested in Begusarai) किया है. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम दे रहे तीन शातिर अपराधियों को दो देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के जुबली पैट्रोल पंप के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुशील नगर के रहने वाले एक व्यक्ति जो रात के तकरीबन 11बजे सदर अस्पताल से अपने घर सुशील नगर जा रहा था तभी अपाची गाड़ी पर सवार तीन की संख्या में लुटेरों ने बाइक सवार को लूटने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए जब्त

तीन लुटेरे गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों नेहथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. तभी घटना स्थल से तकरीबन 200 मीटर पर स्थित सिंघौल सहायक थाना की पुलिस जो मौके पर गश्ती कर रही थी, हंगामा सुनकर मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देखकर अपराधी मौके से भागने लगे तभी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, गणेश कुमार, वीरेंद्र राम, टाइगर मोबाइल गणेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल ने तीनों अपराधियों का पीछा करते हुए धर दबोचा. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की पर येन मौके पर मिस फायर हो जाने से पुलिसकर्मियों की जान बच गई.

'पकड़े गए अपराधी की पहचान लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी मुहल्ला के रहने वाले अवधेश महतो के पुत्र नेपाली उर्फ कुंदन, लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी मोहल्ले के ही रहने वाले जगदीश महतो के पुत्र पांडव कुमार, नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ले के रहने वाले गंगा दास के पुत्र विकास कुमार के रूप में पहचान हुई है. पकड़े गए एक अपराधी नेपाली उर्फ कुंदन का कई संगीन मामलों में शामिल होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.'- दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-बक्सर में बहुचर्चित शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, जेल से रची गई थी हत्या की साजिश

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details