बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में तीन शातिर अपराधीको पुलिस ने गिरफ्तार (Many Criminals Arrested in Begusarai) किया है. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम दे रहे तीन शातिर अपराधियों को दो देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के जुबली पैट्रोल पंप के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुशील नगर के रहने वाले एक व्यक्ति जो रात के तकरीबन 11बजे सदर अस्पताल से अपने घर सुशील नगर जा रहा था तभी अपाची गाड़ी पर सवार तीन की संख्या में लुटेरों ने बाइक सवार को लूटने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें-नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए जब्त
तीन लुटेरे गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों नेहथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. तभी घटना स्थल से तकरीबन 200 मीटर पर स्थित सिंघौल सहायक थाना की पुलिस जो मौके पर गश्ती कर रही थी, हंगामा सुनकर मौके पर पहुंच गई. पुलिस को आता देखकर अपराधी मौके से भागने लगे तभी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, गणेश कुमार, वीरेंद्र राम, टाइगर मोबाइल गणेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल ने तीनों अपराधियों का पीछा करते हुए धर दबोचा. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की पर येन मौके पर मिस फायर हो जाने से पुलिसकर्मियों की जान बच गई.
'पकड़े गए अपराधी की पहचान लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी मुहल्ला के रहने वाले अवधेश महतो के पुत्र नेपाली उर्फ कुंदन, लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी मोहल्ले के ही रहने वाले जगदीश महतो के पुत्र पांडव कुमार, नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ले के रहने वाले गंगा दास के पुत्र विकास कुमार के रूप में पहचान हुई है. पकड़े गए एक अपराधी नेपाली उर्फ कुंदन का कई संगीन मामलों में शामिल होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.'- दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष