बेगूसराय: जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर लूट का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के वक्त युवक जन्माष्टमी का मेला देखकर भाई के साथ घर जा रहा था. वहीं, हत्या और फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बेगूसराय में बदमाशों का आतंक, लूट का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या - पीछा करने पर मारी गोली
बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. वहीं, रूपेश ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने रूपेश के सीने पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी. गोली लगने से रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना से इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष है.
पीछा करने पर मारी गोली
बरौनी के विष्णुपुर मोहल्ला निवासी रूपेश शनिवार को अपने भाई के साथ बरौनी से जन्माष्टमी का मेला देखकर घर लौट रहा था. अभी वह इलाके के युवराज होटल के पास पहुंचा ही था. तभी काली पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों में से एक बदमाश ने उसकी जेब में रखा मोबाइल और पैसा लूट लिया. बाइक सवार घटना को अंजाम देकर भागने लगे. वहीं, रूपेश ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने रूपेश के सीने पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी. गोली लगने से रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना से इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष है.
रेलवे कर्मचारी की पत्नी को लूटा
इलाके में हत्या से दहशत का माहौल था. वहीं, रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के हरपुर के पास रेलवे कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ बरौनी से विष्णुपुर अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर रेल्वे कर्मचारी की पत्नी को लूट लिया. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से फर्राटा भरते हुए फरार हो गए. वहीं एक रात में दो बड़ी घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.