बेगूसराय:बिहार में बेगूसराय में एक नशेड़ी ने खुदकुशी(Man Committed Suicide in Begusarai) कर ली. जिले के चेरिया बरियारपुर में एक व्यक्ति का शव आम के पेड़ पर खुद के शर्ट में फंदा लगा बरामद हुआ है. घटना चेरिया बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक आम के बगान की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-पटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर पंचायत के वार्ड चार निवासी सूरज मोची के 50 वर्षीय पुत्र राजाराम मोची के रूप में की गई है. राजाराम के दो लड़के हैं. मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद भी वहां पर कोई भी परिजन नहीं पहुंचा. राजाराम दिहाड़ी मजदूर था. कुछ दिनों से नशे का शिकार हो गया था. अभी तक आत्महत्या की वजहों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.