बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय में एक व्यक्ति ने रिश्तेदार पर किया जानलेवा हमला, भीड़ ने एक को पकड़कर पुलिस को सौंपा - ईटीवी बिहार

बेगूसराय में रिश्ते के साढू और तीन अन्य बदमाशों ने मिलकर एक दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस दौरान एक हमलावर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

धारदार हथियार से जानलेवा हमला
धारदार हथियार से जानलेवा हमला

By

Published : Jan 29, 2022, 9:35 AM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में घरेलू विवाद में चार व्यक्ति ने एक पान दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल (Man Attacked Relative in Begusarai) हो गया है. घायल का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुख्य हमलावर और घायल व्यक्ति दोनों रिश्ते में साढू बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कारीचक की है.

ये भी पढ़ें-ये है बिहार का दिमाग: ऐसा अविष्कार जिससे 30 दिनों तक ताजा रहेंगी फल-सब्जियां

घायल की पहचान कारीचक गांव के वार्ड संख्या-9 के रहने वाले मोहम्मद कलीम के पुत्र मोहम्मद समसीद (35) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पीड़ित एक पान की दुकान के साथ-साथ अंडा की दुकान चलाता है. हमले की पीछे पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है.

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि मोहम्मद समसीद शुक्रवार की शाम अपनी दुकान के लिए अंडा लाने गया था. इस दौरान घात लगाए चार अपराधियों ने बभनगामा पंचायत अन्तर्गत बंगबारिया पोखर के निकट उस पर हमला कर दिया. हमला धारदार हथियार से किया गया है. वहीं हमले के दौरान फायरिंग की बात भी कही जा रही है.

प्रमुख प्रतिनिधि रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित गरीब लड़का है और पान दुकान के साथ-साथ अंडा बेचकर अपना जीवन यापन करता है. शुक्रवार शाम वह अपनी दुकान के लिए अंडे लाने गया था तभी घरेलू विवाद में उसके साढू ने तेज हथियार से हमला कर दिया है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से गोली भी बरामद की गई है.

रंजन कुमार ने कहा कि आशंका है हमले के दौरान गोली भी चलायी गई है. फिलहाल उसका ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन के बाद ही पता चलेगा कि हमला किस चीज से की गई है. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी नयागांव थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी मोहम्मद खुर्शीद का पुत्र मोहम्मद साबीर है, जिसे लोगों ने मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं तीन बदमाश घटना स्थल से भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-पद्मभूषण शारदा सिन्हा की मार्मिक अपील का असर, 13 विश्वविद्यालयों के रुके वेतन-पेंशन का फंड जारी

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 1654 नए संक्रमित मिले, पटना एम्स में 3 मरीजों की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details