बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में घरेलू विवाद में चार व्यक्ति ने एक पान दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल (Man Attacked Relative in Begusarai) हो गया है. घायल का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुख्य हमलावर और घायल व्यक्ति दोनों रिश्ते में साढू बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कारीचक की है.
ये भी पढ़ें-ये है बिहार का दिमाग: ऐसा अविष्कार जिससे 30 दिनों तक ताजा रहेंगी फल-सब्जियां
घायल की पहचान कारीचक गांव के वार्ड संख्या-9 के रहने वाले मोहम्मद कलीम के पुत्र मोहम्मद समसीद (35) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पीड़ित एक पान की दुकान के साथ-साथ अंडा की दुकान चलाता है. हमले की पीछे पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि मोहम्मद समसीद शुक्रवार की शाम अपनी दुकान के लिए अंडा लाने गया था. इस दौरान घात लगाए चार अपराधियों ने बभनगामा पंचायत अन्तर्गत बंगबारिया पोखर के निकट उस पर हमला कर दिया. हमला धारदार हथियार से किया गया है. वहीं हमले के दौरान फायरिंग की बात भी कही जा रही है.