बेगूसरायः पिस्टल की नोक पर बेगूसराय में दुकानदार से 60 हजार की लूट (60 Thousand Loot From Shopkeeper in Begusarai) को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है. 3 नकाबपोश अपराधियों ने सिंघौल ओपी क्षेत्र के उलाव चौक पर थोक किराना दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट के बाद अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक पर सवार होकर भाग निकले. लूटपाट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है.
इन्हें भी पढ़ें-जमुई के पांडो बाजार में अपराधियों ने पुलिस का बैरियर लगा दर्जन वाहनों की लूटपाट
पीड़ित थोक किराना दुकानदार अमित अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय वे खाना खाने के लिए घर गये थे. उस समय उसकी बेटी सृष्टि अग्रवाल दुकान पर थी. वह ग्राहक को सामान दे रही थी. उसी समय एक नकाबपोश लुटेरा दुकान के अंदर घुस आया. उसकी बेटी ने विरोध किया तो हथियार के बल पर लुटेरा ने उसे बाहर कर दिया. उसके तुरंत बाद हथियार से लैश दूसरा बदमाश दुकान के अंदर घुस आया.