बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधी बैखौफ हो गये हैं. बदमाशों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती (Crime in Begusarai) दी है. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चलकी पथ पर बेखौफ अपराधियों एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली (gold businessman shot in begusarai) मारकर 2 लाख रुपए से अधिक की नगदी, लाखों रुपए के गहने और बाइक भी लूट (Cash and Jewelery looted from gold trader in Begusarai) लिये. अपराधियों की गोली से गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर खोदावंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी.
ये भी पढ़ें: सुपौल में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटे साढ़े 5 लाख के आभूषण
दुकान बंद कर लौट रहे थे व्यवसायी: बताया जाता हैकि नुरुअल्लापुर गांव निवासी मोहम्मद आसिफ और कासिम बखड्डा में स्वर्ण आभूषण और कपड़ा दुकान चलाते हैं. दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहे थे. तभी दौलतपुर चलकी पथ पर दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे रुपये और गहने मांगे. इस दौरान बदमाशों ने आसिफ को गोली मार दी. इसके बाद अपराधी रुपये और जेवर सहित बाइक लूटकर फरार हो गए.