बेगूसराय: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने जिले के गढ़पुरा उच्च विद्यालय परिसर में बिहार विधानसभा चुनाव के तहत सीपीआई प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कन्हैया ने एनडीए गठबंधन पर जमकर हमला बोला. वहीं कन्हैया ने कहा कि अगर कोरोना को भगाना हो तो बीजेपी को भगाना होगा. बीजेपी भागेगी तो कोरोना खुद भाग जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार पर तीखे तंज
कन्हैया कुमार ने एनडीए पर जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का आरोप भी लगाया. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तीखे तंज कसते हुए उन्हें बुजुर्ग करार दिया. कन्हैया ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा.