बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: कन्हैया कुमार के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज - RJD

कन्हैया कुमार का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार उनके समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसके बाद अब उनपर अपने समर्थकों समेत मामला दर्ज हुआ है.

कन्हैया कुमार

By

Published : Apr 22, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 2:34 PM IST

बेगूसराय: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सियासी पारा अपने उबाल पर है. बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ रहे सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. जगह-जगह उनका विरोध हो रहा है. अब उनपर केस भी दर्ज कराया गया है.

कन्हैया समेत समर्थकों पर मामला दर्ज
रविवार को गढ़पुरा थाना इलाके के कोरय गांव में दर्जनों युवकों ने कन्हैया को काला झंडा दिखाया था. इसके बाद आक्रोशित कन्हैया के समर्थकों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसमें कई युवक बुरी तरह से घायल हो गए. घायल युवकों के आवेदन पर गढ़पुरा थाना पुलिस ने कन्हैया समेत 12 ज्ञात और एक सौ अज्ञात कन्हैया समर्थकों पर मामला दर्ज किया है.

संवाददाता आशीष कुमार की रिपोर्ट

दिलचस्प हुआ चुनावी रण
बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में चुनावी रण दिलचस्प बना हुआ है. यहां बीजेपी के दिग्गज फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह, महागठबंधन से आरजेडी के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन और सीपीआई के कन्हैया कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

Last Updated : Apr 22, 2019, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details