बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले कन्हैया- सत्ताधारियों ने शहीद का किया अपमान - begusarai

कन्हैया ने कहा कि शहीद के परिवार को सदमा लगा है. लेकिन सत्ताधारी नेताओं ने अपनी रैली के आगे शहीद को कोई तवज्जो नहीं दी.

कन्हैया कुमार

By

Published : Mar 3, 2019, 8:40 PM IST

बेगूसराय : गांधी मैदान में एनडीए की सकल्प रैली और दूसरी तरफ शहीद पिंटू के शव को एनडीए नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने पर सियासत तेज हो गई है. छात्र नेता कन्हैया कुमार ने इसे लेकर पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

कन्हैया कुमार

कन्हैया ने कहा कि शहीद के परिवार को सदमा लगा है. लेकिन सत्ताधारी नेताओं ने अपनी रैली के आगे शहीद को कोई तवज्जो नहीं दी. बता दें कुपवाड़ा आतंकी हमले में शहीद जवान पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया.

बता दें पटना एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से शहीद का पार्थिव शरीर यहां लाया गया. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन इस मौके पर सत्ताधारी दल के कोई भी नेता श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट नहीं पहुंचा था.

पटना एयरपोर्ट पर शहीद को कमिश्नर कमिश्नर आरएल चोंग्थू, डीएम कुमार रवी, एसएसपी गरिमा मलिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, हम नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शहीद जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. लेकिन इस मौके पर बिहार एनडीए के कोई भी नेता एयरपोर्ट नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details