बेगूसराय : बिहार केबेगूसराय में क्राइम की घटनाएं बढ़ गई हैं. आये दिन लूट, चोरी जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन जेवर व्यवसायी बदमाशों के निशाने पर रह रहे हैं. पुलिस बदमाशों पर नकेल नहीं कस पा रही है. ताजा मामला (Crime In Begusarai) नगर थाना इलाके का है. जहां बिल्कुल फिल्मी अंदाज में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दो शातिरों ने सीबीआई अधिकारी (Fake CBI Officer) बनकर एक सोना-चांदी के व्यवसायी को 7.5 लाख रुपये मूल्य के जेवरात के लेकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें : समस्तीपुर में नकली पुलिस गिरोह के आधे दर्जन लुटेरे गिरफ्तार, पिस्टल और दिल्ली पुलिस की वर्दी बरामद
घटना नगर थाना क्षेत्र के सोनरपट्टी मुंगेरीगंज की है. इस संबंध में आवेदक द्वारानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़ित व्यवसायी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड स्थित गाछी टोला के रहने वाले बालो ठाकुर का पुत्र भुवनेश्वर ठाकुर के रूप में की गई है. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी भुवनेश्वर ने बताया कि वह अपने दुकान को बंद कर शुक्रवार की शाम घर जा रहा था तभी कोऑपरेटिव बैंक के निकट पहुंचते ही दो बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोक लिया और खुद को सीबीआई का हवाला देकर उसकी तलाशी शुरू कर दी.