बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जमुई: महिला का फंदे से लटका मिला शव, पति पर हत्या का आरोप - Husband murdered woman in Begusarai

बेगूसराय के सिंघौल में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मृतका की मां ने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Apr 23, 2021, 10:55 PM IST

बेगूसराय:सिंघौल थाना क्षेत्र में महिला का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय रबीना खातुन के रूप में की गई. वहीं, मृतका की मां ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: पटना: पीपा पुल से गंगा नदी में गिरी जीप, 9 की मौत, कई लापता, मृतकों के परिजन को मुआवजा

दामाद पर हत्या का आरोप
मृतका की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसपर उसके दामाद ने बेटी की पिटाई कर दी थी. जिस कारण वह ससुराल छोड़कर मायके रहने आ गयी थी. बीते दो दिन पहले ही दामाद ने मारपीट नहीं करने का भरोसा देकर बेटी को साथ ले गया था और आज उसकी हत्या कर दी.

वहीं, पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला के पति को गिरफ्तार किया जा चुका है. मृतका की मां ने उसे नामजद किया है. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details