बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद, चिकित्सक की गोली मारकर की हत्या - Crime In Begusarai

बेगूसराय में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या (Grameen Doctor Murdered In Begusarai) करने का मामला सामने आया है. ङत्या के बाद इलाके में भय का माहौल है. परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सीने पर गोली लगने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या
बेगूसराय में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या

By

Published : Oct 7, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 9:55 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों के हौसेल बुलंद(Crime In Begusarai) है. जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. ताजा घटना में बदमाशों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर हत्या (Murder In Begusarai) कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के जिला पुनर्वास गांव की है. मृतक ग्रामीण चिकित्सक की पहचान सिहमा गांव के रहने वाले रामाकांत सिंह के पुत्र क्रांति कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में स्थानीय युवक पियूष कुमार ने बताया कि क्रांति कुमार अपने क्लीनिक पर थे तभी दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने निजी क्लीनिक पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया.

ये भी पढ़ें-ताल ठोककर बोलता है डॉक्टर- दवा से बनाता हूं विदेशी शराब, गिरफ्तार होने के बाद हुआ फरार

'गोली की ताबड़तोड़ फायरिंग सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान अपराधियों की एक गोली डॉक्टर ग्रामीण चिकित्सक को सीने में लगी. गोली लगते ही डॉक्टर ग्रामीण चिकित्सक वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े. वहीं, अपराधी मौके से फरार हो गए. वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उस जगह से उठाकर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'- पियूष कुमार, स्थानीय युवक

ग्रामीण चिकित्सक की हत्या :इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हत्या की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. परिवार वालों को कुछ समझ में नहीं आ रहा कि क्या हो गया. सभी बदहवाश हैं. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मटिहानी थाना पुलिस को दी. मर्डर की जानकारी मिलते ही मौके पर मटिहानी थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details