बेगूसराय: जिले में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से जिले में स्वर्ण व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर हैं. बीते दिनों जिस तरह से स्वर्ण व्यवसायियों को टारगेट कर अपराधियों ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. इससे स्वर्ण कारोबारी दहशत में हैं.
जानकारी देते स्वर्ण व्यवसायी ईटीवी भारत ने जाना स्वर्ण व्यवसायियों का दर्द
पिछले कई दिनों से जिले में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ हुई लूट की घटनाओं के बाद स्वर्ण व्यवसायी दहशत में हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने स्वर्ण व्यवसायियों के दर्द को करीब से जानने की कोशिश की. स्वर्ण व्यवसायी जयरामदास ने बताया कि इस कारोबार में उनके बेटे का अपहरण और भाई पर जानलेवा हमला हो चुका है. पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी हैं. उन्होंने बताया कि स्वर्ण व्यवसायियों पर लगातार हो रहे हमले से स्वर्ण व्यवसयी खौफ जदा हैं.
बेगूसराय में लूट की घटनाओं से दहशत में स्वर्ण व्यवसायी 'स्वर्ण व्यवसायी हैं सॉफ्ट टारगेट'
उनका कहा कि स्वर्ण व्यवसायी अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर रहते हैं. क्योंकि उन्हें छोटे से बैग में महंगे आभूषण मिल जाते हैं. इसके बदले उन्हें तुरंत पैसा भी मिल जाता है. वहीं, उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार के शुरुआत के 5 साल को छोड़ दें. तो उसके बाद का शासनकाल निश्चित रूप से दुखदाई साबित हो रहा है. जिले में जिस तरह से स्वर्ण व्यवसायियों के साथ अपराध बढ़ा है. उससे व्यवसायी दहशत में हैं. ऐसे में अब लगता है की दुकान बंद कर यहां से पलायन कर जाएं.
जानकारी देते स्वर्ण व्यवसायी 'बेटे के हत्यारों को दिलाई सजा'
80 वर्षीय स्वर्ण व्यवसायी विजय सोनी ने बताया कि बीते जून 2009 में दुकान से घर लौटते वक्त अपराधियों ने घर के ठीक सामने, उनके दो बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सर पर कफन बांध कर अपने बेटे के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाई. वो अन्य लोगो से भी अपील करते हैं कि आपके साथ घटना हो तो उसका विरोध करें और अपराधियों को सजा दिलवाएं.
तीन स्वर्ण व्यवसायियों को मारी थी गोली
बीते मंगलवार को बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायियों के साथ लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ड्राइवर समेत तीन स्वर्ण व्यवसायियों को गोली मार दी थी. जिसमें ड्राइवर दीपक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज चल रहा है. घटना के वक्त प्रिंस सोनी, अभय कुमार और संतोष कुमार कोलकाता से हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस से बरौनी उतरे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने गाड़ी में बैठने के साथ ही इन पर हमला बोल दिया और ढाई किलो सोना लूट ले गए. फिलहाल सीआईडी इस मामले की जांच जुटी है.