बेगूसराय: बिहार विधान परिषद के चुनाव (Bihar Legislative Council Election Result) में एनडीए ने 24 में से 13 सीटें जीती. आधी से अधिक सीट जीतने के बाद भी बीजेपी को बेगूसराय में हार खटक रही है. सांसद गिरिराज सिंह (MP Giriraj Singh) ने लोकसभा चुनाव में लगभग साढ़े चार लाख मतों से बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन एमएलसी चुनाव में हार के बाद पार्टी में भीतरघात की खबर आ रही है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि मैं इस बारे में बाद में बताऊंगा.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी गरीबों के लिए काम करते हैं वोट के लिए नहीं : गिरिराज सिंह
एमएलसी चुनाव में हार की करेंगे समीक्षा: संवाददाताओं ने जब केंद्रीय मंत्री से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ बोलने से मना कर दिया और सिर्फ इतना ही कहा कि बाद में बताऊंगा. वहीं बेगूसराय-खगड़िया विधान परिषद चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की हार को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जाएगी कि कहां कमी रह गई.
ये भी पढ़ें: पूरे देश में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, इसे धर्म और राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं: गिरिराज सिंह
बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लिया. ये बैठक समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में आयोजित की गई. इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, बीजेपी विधान पार्षद सर्वेश कुमार, बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता, सीपीआई विधायक राम रतन सिंह समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और जहां भी शिकायतें मिली हैं, उनको ठीक करने का निर्देश दिया गया है.