बेगूसराय:देश में अंजुमन कमेटीके सरवर चिश्ती के द्वारा जिम्मेदार पद पर रहते हुए दिये गए एक बयान पर घमासान मचा है. उन्होंने कहा था कि देश की सरकार मुस्लिम विरोधी सरकार है. इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने पलटवार किया है. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने सरवर चिश्ती को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह वह लोग हैं जो देश को जिन्ना के रास्ते पर ले जाना चाहते है. गिरिराज सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश की सरकार ने सबका साथ सब के विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है.
'आयुष्मान भारत में ना हिंदू देखा गया ना मुसलमान देखा गया, ना कोई धर्म देखा हमने. 3 करोड़ से अधिक घर बनाए गए. इसमें भी हमने ना हिंदू देखा ना मुसलमान देखा. गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड लोगों को अनाज दिया गया. हम लोगों ने धर्म नहीं देखा. सिर्फ देश देखा हमने. ऐसा बयान देने वाले लोग देश को जिन्ना के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं.'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री