बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बनारस की तर्ज पर गंगा की महाआरती का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - छठ के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं

औरंगाबाद और बेगूसराय में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. आरती में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

गंगा महाआरती का आयोजन

By

Published : Nov 1, 2019, 10:58 AM IST

बेगूसराय/औरंगाबाद: जिले के सिमरिया गंगा घाट पर कल्पवास मेले में बनारस के दशाश्वमेध गंगा घाट की तर्ज पर गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. छठ व्रत के नहाय-खाय के दिन भी गंगा तट पर बनारस से आए पंडितों के द्वारा भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

बता दें कि सिमरिया गंगा तट पर एक महिने तक राजकीय कल्पवास मेला लगता है. इस दौरान कुंभ सेवा समिति की ओर से एक माह तक गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है. इस महाआरती में गंगा तट पर कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के अलावा जिले भर से लोग पहुंचते हैं और मां गंगा की महाआरती में हिस्सा लेते हैं.

बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती का आयोजन

महाआरती का आयोजन
इधर औरंगाबाद में भी देव मंदिर अति प्राचीन देव सूरजकुंड में काशी विश्वनाथ के ब्राह्मणों द्वारा दिव्य सूरज महाआरती सह गंगा आरती की गई. इस मौके पर स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर, एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी और कई वरीय पदाधिकारी सहित लाखों लोग सूरजकुंड दीप प्रज्वलित कर इस महाआरती में शामिल हुए.

जानकारी देते स्थानीय सांसद और विधायक

सांसद ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि देव में छठ पूजा का विशेष महत्व है. दिव्य सूरज महाआरती सह गंगा आरती की शुरुआत की सांसद ने ही की थी. उन्होंने छठ के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं स्थानीय विधायक आनंद शंकर ने इस भव्य आयोजन के लिये आयोजन समिति को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details