बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर फायरिंग (Firing In Begusarai) हुई है. मटिहानी थाने से 500 मीटर पहले दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने आज फिर अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. बदमाशों ने इस दौरान पांच राउंड फायरिंग की. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. बेगूसराय में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस सड़क पर उतरी और मटिहानी थाने के पास सघन जांच अभियान चलाया गया. खोरमपुर ढाला की ओर से दो बाइक पर सवार चार बदमाश मेथो चौक और स्कूल के सामने पांच राउंड फायरिंग करते हुए थाना के सामने से भाग निकले.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय गोलीकांड के आरोपियों को सामने लाकर बोली पुलिस- 'दहशत फैलाना था मकसद'
बेगूसराय में एक बार फिर हुई फायरिंग :पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस दौरान दो-तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दरअसल बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने 13 सितंबर जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है. इस घटना में अपराधियों ने मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला सहित अन्य जगहों पर दहशत फैलाने के लिए जमकर गोलीबारी की. बताया जा रहा है कि आज दो स्कूटी पर सवार चार अपराधियों ने खोरमपुर ढाला के समाने से गोलीबारी की घटना को बेवजह अंजाम देना शुरू किया और मौके से फरार हो गए.
अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस :घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की खोजबीन की जा रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. गौरतलब है कि 13 सितंबर को भी अपराधियों ने बछवारा थाना क्षेत्र से लेकर चकिया थाना क्षेत्र तक जमकर गोलीबारी की थी. जिसमें 10 लोग घायल हुए थे, जिसमें एक की मौत हुई थी. इस संबंध में स्थानीय सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस का खौफ खत्म हुआ हो गया है.
'दो मोटरसाइकिल पर चार की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. थाना के कुछ दूरी पर ही बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.'- सुमन कुमार, स्थानीय
'अपराधियों के द्वारा दो फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. एक स्कूटी पर सवार दो लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.'- विवेक भारती, मटिहानी थाना प्रभारी
''मटिहानी फायरिंग मामले में 5 लोगों की पहचान हुई है. गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. अपराधी जल्दी पकड़े जाएंगे. एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल पर सवार 5 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.'' - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
बेगूसराय में गोलीकांड की पूरी कहानी: आपको बता दें कि 13 सितंबर को बेगूसराय गोलीकांड को लेकर पूरा बिहार सिहर उठा था. इस मामले में सबसे पहले दो बाइक पर 4 साइको किलर सवार होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इनकी मंशा दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने की थी. शहर से ये चारों आगे बढ़ते हैं जबकि जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और कई जगह चेक पोस्ट भी होते हैं. 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना पड़ा लेकिन किसी को कुछ भनक नहीं हुई. चारों को ना तो किसी ने रोका ना ही तलाशी ही ली गई. हालांकि आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दावे भी पुलिस करती है.
4 अपराधी हुए थे गिरफ्तार :चारों किलर ने एनएच 28 से एनएच 31 के बीच दहशत फैलाना शुरू कर दिया. इन लोगों ने शहर में फायरिंग नहीं की बल्कि बछवाड़ा का रास्ता चुना. वहीं एक रास्ता एनएच 80 का लखीसराय को जाता है. अगर कहीं पर भी पुलिस ने इन लोगों को रोका होता या गाड़ी की जांच की जाती तो घटना को पहले ही रोका जा सकता था. अब पुलिस ने चारों साइको किलर्स का फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की लेकिन चूक और लापरवाही की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.