बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय में फर्जी आईपीएस गिरफ्तारः खुद को बताता था आईबी का एसपी, लोगों को करता था ब्लैकमेल - etv live

बेगूसराय में फर्जी आईपीएस गिरफ्तार हुआ है. खुद को आईबी का एसपी बताकर लोगों को ब्लैकमेल करता था. यहां तक कि वह अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को भी कॉल कर आईपीएस बताकर रॉब झाड़ता था.

बेगूसराय में फर्जी आईपीएस गिरफ्तार
बेगूसराय में फर्जी आईपीएस गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 7:46 PM IST

बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय में एक फर्जी आईपीएस गिरफ्तार (Fake IPS Arrested) हुआ है. खुद को आईपीएस बताकर वह लोगों को ब्लैकमेल करता था. बेगूसराय पुलिस को उसके बारे में सूचना मिलते ही गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया अभियुक्त खुद को आईबी का आईपीएस बताकर लोगों को अपना निशाना बनाया करता था. बताते चलें कि अक्सर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को कॉल कर खुद को आईपीएस बताकर रॉब भी झाड़ा करता था.

यह भी पढ़ें- क्या हुआ जब असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिस, सड़कों पर कहता था साइड प्लीज... फिर लूटपाट-वसूली

आलोक राणावत नामक इस शख्स को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने दो नकली आईडी कार्ड भी बरामद किए हैं. आरोपी आलोक रानावत खगड़िया जिला के महेशखूंट का रहने वाला है. वह फिलहाल सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह के सनफ्लावर के स्कूल के पास किराया में मकान में रहता है. इस बीच सिंघौल थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.

बेगूसराय में फर्जी आईपीएस गिरफ्तार

'आरोपी खुद को आईबी का एसपी बताया करता था. आरोपी अफसरों को इसी नाम से कॉल करके पैरवी किया करता था. आरोपी एक इंजीनियर के मकान पर भी आईबी का एसपी बन कर अवैध रूप से कब्जा किये हुए था. पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज चुकी है. आरोपी पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम किया करता था. इसके अलावा वह लोगों को नकली आईपीएस बताकर रॉब दिखाकर रुपए ठगने का काम करता था. लगतार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से धर दबोचा है.'-दीपक कुमार, सिंघौल थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें- पटना में असली पुलिस के सामने ही नकली पुलिस ने चेकिंग के नाम पर की वसूली, पढ़ें पूरी खबर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 8, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details