बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वोट प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, स्वीप आईकॉन ने उठाया प्रचार-प्रसार का ज़िम्मा - लोकसभा चुनाव

जिला प्रशासन ने 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से युवा वर्ग के दो चेहरों को स्वीप आईकॉन के तौर पर चयनित किया है. अब यह दोनों प्रचार प्रसार के जरिए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं.

पायल पंडित

By

Published : Apr 13, 2019, 4:52 PM IST

बेगूसराय: जिला प्रशासन ने स्वीप आइकॉन के तौर पर सौरव कुमार और पायल पंडित को चुना है. सौरव कुमार राष्ट्रीय स्तर के कई मुकाबले में शामिल हुए है और विदेश में भी परचम लहरा चुके हैं. वहीं, पायल पंडित तैराकी में देश मे एक चर्चित नाम हैं. सात ही राज्यस्तरीय कई प्रतियोगिता में चेम्पियन रही हैं. अब इन दोनों के जरिए मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोशिश की जा रही है.

सौरव कुमार और पायल पंडित


बताएं कि जिला प्रशासन ने स्वीप आइकॉन के तौर पर जिन दो लोगों का चयन किया है, उसमें सौरभ कुमार ताइक्वांडो के चैंपियन है और देश के अंदर और विदेश में भी कई प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा चुके हैं. वहीं हाल ही में नेपाल में संपन्न हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उन्हें गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुआ है.


सौरभ कुमार बताते हैं कि हमेशा चुनाव में देखा जाता है कि औसतन मत प्रतिशत 55 प्रतिशत जाता है. हमारा प्रयास होगा कि जिले में मतदान का प्रतिशत 65 से 70 फीसदी किया जाए, जिसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.


कम उम्र की महिला तैराक पायल पंडित बताती हैं कि तैराकी में उन्होंने देश के अंदर होने वाली कई नेशनल प्रतियोगिता में जिले और बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही राज्य स्तरीय पर कई प्रतियोगिताएं उसने जीती है. अब जिला प्रशासन ने वोट प्रतिशत बढ़ाने की जवाबदेही दी है, उसे भी हरसंभव पूरा किया जाएगा.


इस बाबत हमने नोडल अधिकारी सह जिला जनसंपर्क अधिकारी आशीष आनंद से बात की तो उन्होंने कहा स्वीप आइकॉन के तौर पर जिले के युवाओं का चयन किया गया है, जिन्होंने एथलेटिक्स में अपनी धाक पूरे देश को दिखाई है और बेगूसराय का नाम पूरे देश में रोशन किया है. लिहाजा हम लोगों ने सम्मान देने के उद्देश्य से इन्हें स्वीप आइकॉन बनाया है, इसका एक मात्र उद्देश्य 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए मत प्रतिशत बढ़ाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details