बेगूसराय: बेगूसराय के बछवारा के भरौली वार्ड तीन में बुधवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब खेत में काम कर रही एक महिला पर आदमखोर कुत्तों ने हमला (Dogs attacked Woman in Begusarai) कर दिया. एक साथ सात-आठ कुत्तों के हमले से घबरायी महिला ने बचने का खूब प्रयास किया लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत (Dogs Killed women in Begusarai) हो गई. महिला के शोर मचाने पर बचाने के लिए पहुंचा एक और शख्स बुरी तरह घायल हुआ है. मृतक महिला की पहचान भरौल वार्ड नंबर 3 के रहने वाली योगेंद्र ठाकुर की पत्नी मंजला देवी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय पुलिस का अल्टीमेटम- '24 घंटे में सरेंडर करो, नहीं तो चलेगा बुलडोजर'
लोगों में कुत्तों का आतंक: बताया जाता है कि मंजला देवी खेत में काम कर रही थी. तभी सात-आठ की संख्या में कुत्ते आये और महिला पर हमला बोल दिया. जान बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आवारा कुत्तों ने उसे नोच नोच कर लहूलुहान कर दिया. वहां पर मौजूद एक महिला और एक पुरुष ने भी बचाने का भरसक प्रयास किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 30 दिन से आदमखोर कुत्तों का इस जगह आतंक बना हुआ है. जो भी खेत में काम करने के लिए आ रहा है उसे कुत्ते काट रहे हैं.
खेती-बारी प्रभावित: उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक कई लोगों को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है. आमजन दहशत में है। इसकी शिकायत वन विभाग को दी गई है लेकिन वन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसका नतीजा है कि हर दिन कोई न कोई कुत्ते का निशाना बन रहा है. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं बछवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. लोगों ने बताया कि आदमखोर कुत्तों की वजह से उनकी खेती प्रभावित हो रही. मजदूर क्षेत्र में काम करने नहीं जा रहे हैं.