बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दबंगों का कहर (Crime In Begusarai) एक बार फिर देखने को मिला है. जहां दबंगों ने मामूली विवाद में घर में घुसकर एक महिला को पहले बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे भी मन नहीं भरा तो उनलोगों ने धारदार हथियार से हमला कर महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें-महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने, दो आरोपी गिरफ्तार
दबंगों ने महिला को पीटा:जख्मी अवस्था में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर गांव की बताई जा रही है. घायल महिला की पहचान अझौर गांव के रहने वाले नीरज यादव की 38 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है.
रास्ते को लेकर विवाद : जख्मी महिला रीना देवी ने बताया कि पूजा कर मंदिर से अपने घर लौट रही थी. तभी आरोपी ने उस रास्ते से आने-जाने का विरोध किया. फिर पीड़िता ने अनसुना कर, अपने घर चली गई. उसके बाद आरोपी दबंग ने जबरन घर में घुसकर पहले लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की. इससे मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नीमा चांदपूरा थाने पुलिस को दी है. मौके पर पुलिस पहुंच कर, पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.