बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार(Notorious Criminal Arrested in Begusarai) किया गया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के रहने वाले विनोद सिंह के पुत्र सोनू सिंह के रूप में हुई है. कुख्यात सोनू सिंह पर 4 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो रंगदारी के मामले में फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला, कहा- 'उल्टा-पुल्टा ही बोलना हो तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दें'
बेगूसरया पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जब, पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोनू सिंह सनकी टाइप का अपराधी है. कभी भी किसी को भी गोली मार देना या अपराधी घटना को अंजाम देना इसकी फितरत में शामिल है.
'बलिया के थाना अध्यक्ष संजय सिंह को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. घटना के सत्यापन के बाद दल-बल के साथ जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति को भागते हुए देखा गया. पुलिस ने उसको पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से पुलिस ने 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.'- योगेंद्र कुमार, बेगूसराय एसपी