बेगूसराय: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आरजेडी कार्यकर्ता को गोली मार दी. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब राजद कार्यकर्ता अपनी बेटी को एग्जाम दिलाने ले जा रहे थे.
वीरपुर थाना क्षेत्र के पास गोपाल महतो मंगलवार सुबह बाइक से बेटी को इंटर एग्जाम दिलाने लेकर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.