बेगूसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड के सादपुर पूर्वी पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत किए गए कामों का निरीक्षण किया. इलाके में योजनाओं की स्थिति देखकर वह काफी प्रभावित नजर आए.
बेगूसराय: जल-जीवन-हरियाली अभियान के निरीक्षण के लिए सादपुर गांव पहुंचे CM नीतीश
बेगूसराय के सादपुर गांव के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कई योजनाओं का निरीक्षण किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री व प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.
कई योजनाओं का सीएम ने किया निरीक्षण
बेगूसराय के सादपुर गांव के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा के तहत किए गए वृक्षारोपण,मक्के के खेत में लगाए गए फेरोमोन ट्रैप, सरसों के खेत में ग्लू स्टिक, मेंथा नर्सरी और मेंथा तेल निकालने में इस्तेमाल किए जा रहे मेंथा प्लांट, वर्षा जल संचयण की स्थिति का निरीक्षण किया. इसके अलावा संबंधित विभागों के स्टॉल का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री व प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.
स्थानीय लोगों को सीएम ने दिया चेक
सीएम नीतीश कुमार ने स्थानीय लोगों को बैंकों की ओर से स्वीकृत 19 करोड़ 89 लाख रुपये लोन का डेमो चेक भी दिया. वहीं जीविकोपार्जन योजना के तहत 657 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने कुल 90 लाख की राशि का चेक दिया. उन्होंने 11 संकुल संघों के अध्यक्षों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी, पांच कृषि बैंकों को 35 लाख 94 हजार 40 का डेमो चेक दिया. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 4 लाभुकों को उनके खरीदे गए वाहनों की चाबी सौंपी.