बेगूसराय:जिले केफुलवरिया थाना क्षेत्र में हुई गौतम की कथित हत्या का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को एसपी ऑफिस में हंगामा किया. इस दौरान परिजनों की पुलिस से तीखी झड़प हुई. मामला बढ़ने पर कई थानों का पुलिस फोर्स बुलाना पड़ा.
बेगूसराय: SP ऑफिस में मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस से हुई तीखी झड़प
मृतक के पिता ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आरोपी शराब तस्कर हैं. शराब तस्करी की मुखबिरी के आरोप में बेटे की की हत्या की गई है.
पुलिस और परिजनों में हुई तीखी झड़प
बता दें कि 4 फरवरी की शाम को हुई गौतम उर्फ प्रिंस की कथित हत्या के मामले में परिजन एसपी से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे थे. जहां अधिकारियों की ओर से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किए जाने की बात करने के बाद मृतक के परिजन भड़क गए. इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी झड़प हो गई. मामला बढ़ने पर एसपी ऑफिस में कई थानों का फोर्स बुलाना पड़ा. इसके बाद परिजनों को काबू किया गया. डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
बता दें किघटना बीते 4 फरवरी की है. मृतक के पिता ने बताया कि घटना के वक्त गौतम उनके साथ रेलवे मार्केट से लौट रहा था. तभी कार सवार दो लोगों ने पहले बेटे को गोली मारी, फिर कार चढ़ा दी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं, मृतक के पिता ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आरोपी शराब तस्कर हैं. शराब तस्करी की मुखबिरी के आरोप में बेटे की की हत्या की गई है. बताया कि आरोप दबंग किस्म के हैं. आरोपियों से पुलिस की मिलीभगत के चलते पुलिस उनपर कार्रवाई करने से बच रही है.