बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय गोलीकांड (Begusarai Firing Incident) के विरोध में बीजेपी ने बुधवार को जिले में बंद और चक्का जाम का आह्वान किया है. केन्द्रीय मंत्री व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह भी बुधवार को बेगूसराय पहुंचे और मृतक चंदन कुमार के अर्थी को कंधा दिया. वहीं इस घटना के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ता एनएच 31 पर पर बैठ गए है. बीजेप नेताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (BJP Protest against Begusarai Firing Incident) की. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर मार्ग जाम किया गया.
ये भी पढ़ें:कहां हैं बेगूसराय का साइको किलर? : 11 लोगों को मारी थी गोली, विरोध में BJP का बंद
मृतक के घर पहुंचे गिरिराज सिंह: इससे पहले, केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से लोक सभा सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने से पहले नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में जब से यह महागठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है.
'बिहार में जंगलराज रिटर्न' :गिरिराज सिंह ने बिहार में जंगलराज रिटर्न की बात कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले खुद जंगलराज कहा करते थे लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्होने जंगलराज की परिभाषा ही बदल दी है, अब वो इस जंगलराज को जनता राज बता रहे हैं क्योंकि उन्हे डर है कि वो सच बोलकर अगर इसे जंगल राज कहेंगे तो तेजस्वी यादव उन्हें गद्दी से उतार देंगे. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री इसे जनता का राज बता रहे हैं तो उन्हे बताना चाहिए कि फिर जंगल राज किसे कहेंगे.