बेगूसराय: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Bihar Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने बेगूसराय के बछबाड़ा स्थित फातेहा गांव के फतेहा गीता धाम में अपना दरबार लगाया था. यहां आम लोगों के साथ ही जिले शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारी भी पहुंचे थे. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के अगल-बगल मुखिया समेत कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे हुए थे लेकिन DEO, DPO और BEO के बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी. लिहाजा सभी अधिकारी आम लोगों के बीच जमीन पर ही दरी पर बैठ गए. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे मंत्री के दरबार में शिक्षा अधिकारियों की बेइज्जती बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में 90 हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटक रही है तलवार, जानें क्यों?
बताते चले कि बछवाड़ा प्रखंड के फतेहा गीता धाम में शनिवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे. उनके फतेहा गीता धाम पहुंचने की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी शर्मिला राय, डीपीओ स्थापना रविंद्र साहू, डीपीओ सर्व शिक्षा राजकमल, बीईओ निर्मला कुमारी समेत शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारियों की टीम स्वागत में पहले ही पहुंच गयी थी. अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया.