बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के शिक्षा मंत्री के दरबार में जमीन पर बैठाये गये DEO, DPO और BEO, भड़के शिक्षक

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बेगूसराय के दौरे पर थे. वहां मंत्री के बगल में डीईओ, डीपीओ व बीईओ को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली. उसके बाद सभी अधिकारी जनता के बीच में जमीन पर ही बैठे (DEO DPO BEO seated on ground in begusarai) रहे. इसकी सुध न तो मंत्री और न ही व्यवस्थापकों ली. जमीन पर बैठे अधिकारियों व कुर्सी पर बैठे मंत्री और स्थानीय मुखिया की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (begusarai viral video) होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Feb 13, 2022, 11:58 AM IST

बेगूसराय: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Bihar Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने बेगूसराय के बछबाड़ा स्थित फातेहा गांव के फतेहा गीता धाम में अपना दरबार लगाया था. यहां आम लोगों के साथ ही जिले शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारी भी पहुंचे थे. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के अगल-बगल मुखिया समेत कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे हुए थे लेकिन DEO, DPO और BEO के बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी. लिहाजा सभी अधिकारी आम लोगों के बीच जमीन पर ही दरी पर बैठ गए. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे मंत्री के दरबार में शिक्षा अधिकारियों की बेइज्जती बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में 90 हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटक रही है तलवार, जानें क्यों?

​बताते चले कि बछवाड़ा प्रखंड के फतेहा गीता धाम में शनिवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे. उनके फतेहा गीता धाम पहुंचने की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी शर्मिला राय, डीपीओ स्थापना रविंद्र साहू, डीपीओ सर्व शिक्षा राजकमल, बीईओ निर्मला कुमारी समेत शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारियों की टीम स्वागत में पहले ही पहुंच गयी थी. अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया.

देखें वीडियो

इस दौरान शिक्षा मंत्री मंदिर में पूजा करने के बाद बैठने लगे तो उनकी कुर्सी के आसपास की कुर्सियों पर अन्य लोग तो बैठ गये पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जगह नहीं मिली. इस दौरान तीनों शिक्षाधिकारी को मंत्री के सामने जमीन पर बिछी दरी पर बैठाया गया. इसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: इस साल प्रमोट नहीं होंगे सरकारी स्कूलों के छात्र, परीक्षा देकर ही अगली कक्षा में करेंगे प्रवेश

अधिकारियों की दुर्दशा को देख शिक्षक संगठनों ने मंत्री के इस बर्ताव की कड़ी निंदा की हैं. शिक्षक नेताओं ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि शिक्षक अपनी मेहनत से नौनिहालों को शिक्षित कर देश का भविष्य संवारने का काम करते हैं लेकिन बेगूसराय से जो तस्वीर सामने आई है, वह शर्मनाक है. उनका कहना था कि डीईओ सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को दरी पर बैठाकर उनका अपमान किया गया. उनका अपमान, शिक्षकों का अपमान है. इसके लिए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सभी अधिकारियों से माफी मांगे अन्यथा शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details