बेगूसराय:शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद बेगूसराय में पुलिस एक्शन मोड में है. वहीं, दूसरी ओर आम लोगों में जागरूक करने के काम में भी पुलिस जुट गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ अवैध शराब (Illicit Liquor) की भट्टियां तोड़ी जा रही हैं, बल्कि शराब की बड़ी खेप भी मिल रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के मुसहरी में जन जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस कर्मियों के द्वारा कॉपी किताब भी बांटी गई.
शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा जन जागरुकता अभियान की योजना को बेगूसराय पुलिस अमलीजामा पहनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में लोहियानगर सहायक थाना की पुलिस ने मुसहरी टोला पनहास में एक जन जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे. इस दौरान लोहियानगर पुलिस के द्वारा बच्चों को कॉपी किताब देकर पुरस्कृत किया गया. इस अभियान का नेतृत्व लोहियानगर थाना अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने किया.
एसआई विजय झा, दिनेश सिंह, अजय सिंह, थाना मैनेजर विवेक कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल राम भरोसे, राजीव कुमार सहित महिला पुलिस शामिल थीं. इस दौरान 'नशा छोड़ो, परिवार जोड़ो, बोतल तोड़ो', 'बच्चों को पढ़ाओ, भविष्य बनाओ', 'पियोगे शराब तो उजड़ेगा घर परिवार' के बैनर लगाए गए थे.