बेगूसराय: जिला प्रशासन और नगर निगम ने़ लॉक डाउन के दौरान बिहार में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया है. शहर के बस स्टैंड और ज्ञान भारती स्कूल में इसकी तैयारी की गई है. बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने खुद बस स्टैंड पहुंचकर इसकी निगरानी की.
बेगूसराय: लॉक डाउन में दूसरे राज्यों के फंसे मजदूरों के लिए बना कैंप, DM ने लिया जायजा - Arvind Kumar Verma
शहर के बस स्टैंड और ज्ञान भारती स्कूल में 40-40 बेड लगाकर मजदूरों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और पंजाब के दो दर्जन से ज्यादा मजदूर और चालक रह रहे हैं. बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने खुद बस स्टैंड पहुंचकर इसकी निगरानी की.
उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और पंजाब के दो दर्जन से ज्यादा मजदूर फंसे
शहर के बस स्टैंड और ज्ञान भारती स्कूल में 40-40 बेड लगाकर मजदूरों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. यहांं फिलहाल उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और पंजाब के दो दर्जन से ज्यादा मजदूर और चालक रह रहे हैं. इनके खाने-पीने के लिए बस स्टैंड में ही खाना बनाकर सुबह शाम वहां रहने वाले सभी महिला-पुरुष को खाना खिलाया जा रहा है.
डीएम ने बस स्टैंड पंहुच कर लिया जायजा
देर शाम डीएम ने बस स्टैंड पंहुच कर वहां रहने और खाने-पीने की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने बताया कि जिले में 5100 लोगों को होम क्वारेंटाईन में रखा गया है जबकि 16 लोगों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. दो मृतक और 5 मरीज कुल 7 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.