बेगूसराय:जमीनी विवाद में दोनों पैर से दिव्यांग एक युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिले के बनवारीपुर पंचायत के चकदुल्लन गांव में दबंगों ने एक दिव्यांग लड़की और उसके परिवार के तीन सदस्यों की जमकर पिटाई की.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दबंगों ने पीड़ित परिवार के बनाए गए इंदिरा आवास को तोड़ दिया. इसको लेकर दंबंगों और पीड़ित परिवार में सालों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दबंगों ने उन लोगों की पिटाई भी की. परिवार का आरोप है कि कुछ दिन पहले 11 लोगों ने घर में घुसकर उनलोगों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.