बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: यातायात पुलिस पर वसूली का आरोप लगा ऑटो चालकों ने काटा हंगामा, NH-31 किया जाम - बेगूसराय खबर

चालकों का आरोप है कि बस स्टैंड के पास पहुंचने पर यातायात पुलिस द्वारा उनसे गाड़ी रोककर पैसे मांगे जाते है. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर चालकों के साथ मारपीट की जाती है.

एनएच-31 पर लगा जाम

By

Published : Aug 21, 2019, 2:43 AM IST

बेगूसराय: सोमवार को जिले के सैंकड़ो ऑटो चालकों ने यातायात पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए घंटो हंगामा काटा. गुस्साए चालकों ने एनएच-31 जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालकों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

एनएच-31 पर लगा जाम

अवैध वसूली का आरोप
आक्रोशित चालकों ने जिले की यातायात पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. चालकों का आरोप है कि बस स्टैंड के पास पहुंचने पर यातायात पुलिस द्वारा उनसे गाड़ी रोककर पैसे मांगे जाते है. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर चालकों के साथ मारपीट की जाती है. वहीं, चालकों ने बताया कि आज यातायात पुलिसकर्मियों ने एक चालक की पिटाई कर दी थी. जिसे लेकर चालकों में आक्रोश है.

ऑटो चालकों ने एनएच-31 जामकर काटा हंगामा

समझाने पर हुए शांत
एनएच-31 पर चालकों के हंगामे के कारण यातायात व्यवस्था घंटो बाधित रही. हंगामे की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने आक्रोशित चालकों को समझा-बुझाकर शांत कराने के बाद जाम खुलवाया. तब जाकर यातायात सुचारू हो सका. वहीं, नगर थानाध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details