बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रजनीश हत्याकांड: बेगूसराय में यूपी स्टाइल में चला बुलडोजर, फरार आरोपियों का घर ढेर, देखें वीडियो - बिहार न्यूज

बेगूसराय के आधारपुर गांव में 8 जुलाई की रात 17 वर्षीय रजनीश कुमार का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर तेजाब से जला दिया था. इस मामले में 4 लोग जेल में बंद हैं. एक ही परिवार के 3 लोग फरार हैं. इन्हीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्कुी की कार्रवाई की. तेघड़ा के डीएसपी ओम प्रकाश कुमार खुद मौके पर मौजूद थे.

बेगूसराय में रजनीश हत्याकांड
बेगूसराय में रजनीश हत्याकांड

By

Published : Jul 23, 2022, 4:47 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में चर्चित रजनीश हत्याकांड (Begusarai Rajnish murder case ) में पुलिस ने शनिवार को आधारपुर गांव में मुख्य आरोपी रणधीर कुमार के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. मुख्य आरोपी तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में रणधीर कुमार के 3 मंजिले घर को पुलिस ने जेसीबी की मदद तबाह कर दिया गया और घर के सभी सामानों को जब्त कर लिया गया. पुलिस की ओर कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी.

पढ़ें-बेगूसरायः सुबह से लापता शख्स का रात में मिला शव, तेजाब पिलाकर हत्या का आरोप

क्यों की गई कुर्की की कार्रवाईः दरअसल बछवारा थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव की रहने वाली मुकेश सिंह की 10 साल पहले गोली मारकर हत्या बछवाड़ा थाना क्षेत्र में कर दी गई थी, जिसके बाद मुकेश सिंह की पत्नी अपने बेटे रजनीश को लेकर मायके आधार पुर में घर बना कर रही थी, लेकिन पति के हत्यारे को सजा मिलने के बाद एकलौते बेटे रजनीश का भी अपहरण कर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव से 8 जुलाई की रात 17 वर्षीय रजनीश कुमार का पहले अपहरण किया गया. इसके बाद तेजाब से जलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में तेघड़ा थाने की पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी रंधीर कुमार सिंह और उनके पुत्र गुलशन कुमार के घर पर न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की जब्ती की कारवाई की गई. रंधीर सिंह के घर पर बुलडोजर चलाया गया है.

तेजाब डालकर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई थीःबताते चले कि 8 जुलाई की रात रजनीश कुमार का अपहरण अपराधियों ने कर लिया गया था, अपहरण के बाद उसकी निर्मम हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. हत्या के बाद रजनीश के पूरे शरीर पर तेजाब डालकर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी. इस मामले में तेघड़ा थाने की पुलिस ने पूर्व में ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वही तीन लोग अब भी फरार हैं.

दोस्त के बुलावे पर घर से घर से बाहर निकला था रजनीशःरजनीश आधारपुर ननिहाल गांव में रह रहा था. 8 जुलाई को रजनीश का खास मित्र राहुल कुमार ने उसे फोन कर आवश्यक कार्य बाहर बुलाया. अपने दोस्त पर विश्वास कर रजनीश रात में राहुल के पास पहुंचा गया, जहां पूर्व से घात लगाे बैठे आरोपियों ने रजनीश का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसकी पीट-पीट उसे गंभीर कर दिया. इसके बाद भी मौत नहीं होने पर और गला दबा हत्या कर दी. हत्या के बाद रजनीश की पहचान मिटाने के लिए उसके पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया गया था. बाद में लोगों ने शव की पहचान रजनीश के दोस्त राहुल के रूप में की. पुलिस ने राहुल की गिरफ्तारी के बाद 10 जुलाई को परिजनों ने उस शव की पहचान रजनीश के रूप में की.

''बेगूसराय में इसी गांव के एक 17 वर्षीय नामक बच्चे का अपहरण कह हत्या कर दी थी. मामले में 7 लोग आरोपी बनाये गये थे. 4 लोगों ने सरेंडर कर चुके हैं. एक ही परिवार के 3 लोग फरार हैं, इनमें एक पिता और 2 उनके बेटे हैं. अपहरण कर हत्या के मामले में कुर्की जब्ती की जा रही है. ताकि अपराधियों में साफ बड़ा संदेश जाए कि अपराध कर कोई बच नहीं सकता है. फिलहाल कुर्की जब्ती के बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.''-ओमप्रकाश कुमार, डीएसपी तेघड़ा

पढ़ें-बेगूसराय में 600 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details