बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में एक हथियार तस्कर सहित 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग इलाके से की गयी है. इनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 13 कारतूस बरामद किया गया है. मौके से पुलिस ने बाइक भी जब्त किया है. बेगूसराय पुलिस और पटना एसटीएफ की ओर से संयुक्त कार्रवाई में अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 2 पिस्तौल और 5 कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
एसटीएफ पटना के साथ पुलिस ने की कार्रवाईः बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai Yogendra Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव में पटना एसटीएफ और बेगूसराय सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में हथियार तस्कर कन्हैया कुमार को एक पिस्टल और 10 कारसूत के साथ गिरफ्तार किया है. हथियार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान हथियार तस्कर ने कई अहम सुराग पुलिस को दिया है. एसपी ने आगे बताया कि कन्हैया ने अपने अपराध को स्वीकर किया है.
बेगूसराय में फोर लेन पर बड़ी घटना को अंजाम देने फिराक में था अपराधीः एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया कि चकिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बदमाश हथियार के साथ फोर लेन पर घूम रहा था. गश्ती दल ने मौके से सीतारामपुर निवासी मनोज निषाद को गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में मनोज के पास से एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया गया है. एसपी ने आगे बताया कि मनोज हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है. मनोज निषाद लूट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. दोनों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी.