बेगूसराय: जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र में एक बार फिर बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक महिला की पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर किसी तरह महिला की जान बचाई. पकड़ी गई महिला मानसिक तौर पर विक्षिप्त लग रही है. पुलिस ने महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
बेगूसराय: बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की पिटाई
बेगूसराय में लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विक्षिप्त सी नजर आने वाली यह महिला सिर्फ पागल होने का ढोंग कर रही है. वास्तव में यह बच्चा चोर है.
'पागल होने का ढोंग कर रही महिला'
स्थानीय लोगों का आरोप है कि विक्षिप्त सी नजर आने वाली यह महिला सिर्फ पागल होने का ढोंग कर रही है, और वास्तविक रूप में यह बच्चा चोर है. इलाके में बच्चों की चोरी के बाद उनकी गर्दन काटकर सबकी किडनी निकाल कर बेच देती है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस की सुरक्षा में महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पूरे मामले पर प्रशासन जांच में जुट गया है. जिले में लगातार ऐसी घटनाओं से पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.