बेगूसराय:जिले में तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव में अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. इस घटना में अपराधियों ने हत्या के बाद शव को बांध के नीचे फेंक दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बेगूसराय: तेघड़ा थाना इलाके में अधेड़ की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - बेगूसराय सदर अस्पताल
तेघरा थाना पुलिस को अधेड़ की मौत मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बांध के किनारे पाया गया शव
मृतक की पहचान बजलपुरा निवासी लाछो सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक लाछो सिंह बीती रात घर से खाना खाकर निकला था. वहीं आज।उसका शव बांध के किनारे पाया गया. इसकी जानकारी परिजनों को उस वक्त हुई जब लोग बहियार की ओर गए. तब लोगों ने बांध किनारे शख्स का शव देखा.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
तेघरा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हत्या के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हो सका है.