बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय में अलग-अलग जगहों में डूबने से 8 की मौत, 2 की हालत गंभीर

बेगूसराय में रविवार का दिन बड़ा ही दुखद रहा. जिले में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई. इन दौरान 5 बच्चे, 2 पुरुष और एक महिला की मौत हुई. एक ही दिन जिले में इतनी मौत ने लोगों का दिल दहला दिया.

मौत

By

Published : Nov 10, 2019, 9:46 PM IST

बेगूसराय:जिले में अलग-अलग हादसे में 10 लोगों के डूबने की खबर सामने आई है. इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पहली घटना गढ़पुरा थाना की है, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के 3 अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई है.

गढ़पुरा इलाके की घटना
बेगूसराय में 2 प्रखंडों के अलग-अलग स्थानों पर डूबने से मौत की घटना ने लोगों को दहला दिया है. गढ़पुरा इलाके में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों और एक औरत की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान गढ़पुरा के सहारा चोर के स्थानीय दिनेश दास के बच्चे 22 वर्षीय सोनी देवी, 15 वर्षीय सुलेखा कुमारी, 13 वर्षीय सुमित कुमार और संजीव दास की बेटी 15 वर्षीय खुशबू कुमारी के रूप में हुई.

अलग-अलग घटनाओं में डूबने से मौत

भगवानपूर इलाके की घटना
भगवानपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बलान नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से 2 लड़की, एक लड़के और एक अधेर व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोजहिदपुर गांव निवासी मो. अली हसन की 13 वर्षीय पुत्री गुड़िया खातून, तेघड़ा अयोध्या टोल के मो. अनिश की 10 वर्षीय पुत्री हेना प्रवीण, मानोपुर के अनिल साह के 14 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार, दामोदरपुर के दिलचन मल्लिक के 24 वर्षीय दामाद संतोष मल्लिक के रूप में हुई. एक ही दिन जिले में इतनी मौत ने लोगों का दिल दहला दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details