बेगूसराय:नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर पोखरिया स्थित एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. इस अगलगी में लाखों रुपये के कपड़े जलकर नष्ट हो गए. वहीं, अभी तक अगलगी के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है.
कपड़ा गोदाम में लगी आग, 50 लाख रुपये के कपड़े जलकर राख - Damage due to fire in textile warehouse
नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर पोखरिया स्थित एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. इस घटना में पीड़ित कपड़ा व्यवसायी को 40 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया.
![कपड़ा गोदाम में लगी आग, 50 लाख रुपये के कपड़े जलकर राख बेगूसराय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:35:16:1619093116-bh-beg-01-aag-viz-byte-10004-sd-22042021171642-2204f-1619092002-918.jpg)
बेगूसराय
यह भीं पढ़ें; तेजस्वी के ट्वीट पर HAM का हमला, कहा- हम जो कहते हैं, वो करते हैं
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, पीड़ित कपड़ा व्यावसायी प्रेम सागर गुप्ता ने कहा कि इस अगलगी में उसके 40 से 50 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू दी है.