बेगूसराय:जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के विजयनारायण गांव में अचानक दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. सड़क से गुजर रहा बच्चा दीवार की चपेट में आ गया. बच्चे की पहचान विजयनारायण गांव के निवासी शिवशंकर यादव के 12 वर्षीय बेटे रूपेश कुमार के रूप में हुई है.
बेगूसराय: दीवार गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत - दीवार गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत
इस घटना ने परिवार के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. रूपेश नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गढबरकुरबा के पांचवी का छात्र था. वह दो भाईयों में छोटा था.
आंगन की गेट की दीवार गिरी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को खाना खाने के बाद अपने घर से पिता की हार्डवेयर दुकान जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही डोमन दास के आंगन के गेट की दीवार उस पर गिर गई. इसमें दबकर ही रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया. ईंट गिरने से मुख्य रूप से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा पहुंचाया. लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो भाईयों में छोटा था रूपेश
इस घटना ने परिवार के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. रूपेश नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गढबरकुरबा के पांचवी का छात्र था. वह दो भाईयों में छोटा था.