बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

समस्तीपुर: परोरीया मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब, मतदाता परेशान - परोरीया मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब हुई

जिले में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान परोरीया मतदान केंद्र संख्या-140 पर ईवीएम मशीन में खराबी आ गई. इसके कारण मतदाताओं को घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा.

voting delayed due to fault of evm machine at paroria booth center
ईवीएम मशीन में आई खराबी

By

Published : Nov 3, 2020, 11:42 AM IST

समस्तीपुर: जिला के 5 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत परोरीया मतदान केंद्र संख्या-140 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदाता परेशान हो गए हैं.

घंटों लाइन में लगे रहे मतदाता
जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-140 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदाताओं को घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ा. हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत परोरिया विद्यालय पर मतदान केंद्र संख्या-140 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रभावित हुआ है.

ईवीएम मशीन में आई खराबी

जल्द ही बदली जाएगी मशीन
मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में खराबी के कारण मतदान रुका है. इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दे दी गई है. वहीं जल्द ही ईवीएम बदलकर मतदान शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details