बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरपुर मामले पर बोले वीरेंद्र राठौर, मंगल पांडे दें इस्तीफा

बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौर ने मुजफ्फरपुर मामले को लेकर केंद्र और राज्य सराकर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंगल पांडे को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

मुजफ्फरपुर मामले पर बोले वीरेंद्र राठौड़

By

Published : Jun 26, 2019, 3:49 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौर ने कहा कि मुजफ्फरपुर में कई बच्चों की चमकी बुखार से मौत हुई है. कांग्रेस की पूरी टीम मुजफ्फरपुर गई थी. मैं भी गया था. चमकी बुखार से ग्रसित बच्चे जो अस्पताल में भर्ती हैं उनसे सभी ने मुलाकात की. जो मौजूदा हालात हैं उसका भी जायजा लिया गया. सब कुछ देखकर यही लगा कि मरीजों को अस्पताल में अच्छी सुविधा नहीं दी जा रही है.

नीतीश सरकार पर बरसे वीरेंद्र राठौड़
उन्होंने कहा कि ये बीमारी ज्यादातर गरीब तबके के बच्चों को हो रही है. इस बीमारी की मुख्य वजह कुपोषण है. नीतीश सरकार ने पिछले पांच सालों में कुपोषण की समस्या को दूर करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. पिछले कुछ दिनों से विपक्ष ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया है. इस वजह से परिस्थितियों में कुछ सुधार हुआ है पर वो संतोषजनक नहीं है.

बयान देते कांग्रेस नेता वीरेन्द्र राठौर

'मंगल पांडे दें इस्तीफा'
वीरेंद्र राठौर ने कहा कि बिहार के अस्पतालों में मरीजों के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध नहीं है. लिहाजा नीतीश कुमार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए और एक मजबूत व्यक्ति को बिहार का स्वास्थ्य मंत्री बनाना चाहिए. मंगल पांडे को खुद भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

वीरेंद्र राठौड़ ने पीएम मोदी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में कल एक घंटा बोले. लेकिन बिहार में चमकी से हुई बच्चों का उन्होंने जिक्र तक नहीं किया. इस पर वीरेंद्र राठौर ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होनें कहा कि ये उनकी बड़ी सोच का नतीजा है. कल संसद में पीएम मोदी ने खुद कहा कि उनका विजन और सोच बहुत बड़ी है. ऐसे में देश की जनता के प्रति संवेदना प्रकट न करना, दुख में उनके आंसू न पोछना कहीं न कहीं उनकी बड़ी सोच का ही नतीजा है.

सरकार को घेरने की तैयारी पूरी
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में महागठबंधन एकजुट होकर मुजफ्फरपुर मामले को सदन में उठाएगा और सरकार को घेरेगा. इसे लेकर रणनिति बना ली गई है. हम लोग चाहते हैं कि जो भी बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें अच्छी सुविधा दी जाए.

Last Updated : Jun 26, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details