बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

बिहार में मंत्री की कोई हैसियत नहीं, इस्तीफा दें नीतीश कुमार : उपेन्द्र कुशवाहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यसभा में मुजफ्फरपुर मामले पर दिए बयान पर कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री देर से ही सही लेकिन अपनी संवेदना व्यक्त जरूर किए हैं. प्रधानमंत्री के बयान को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देनी चाहिए.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 27, 2019, 2:51 PM IST

पटना : पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की खबर जोरों पर रही. कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार ने मंगल पांडे से इस्तीफा मांगा है. हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो पाई. लेकिन इस अफवाह पर भाजपा का साथ पूरी तरह से मंगल पांडे को मिला. अब विरोधी खेमे के लोग भी मंगल पांडे को गुनहगार नहीं मान रहे.


रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी करार दिया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहलाते हैं, ना कि उनके मंत्रिमंडल के किसी मंत्री को सुशासन बाबू कहा जाता है. 15 वर्षों तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहे लेकिन कई मंत्री स्वास्थ्य विभाग को संभाला और चले गए.

रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा

'नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए'
रालोसपा सुप्रीमो ने मुजफ्फरपुर मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की इस्तीफे की बात से सीधा इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के पूरा जिम्मेवार नीतीश कुमार हैं और उन्हें अविलंब इस्तीफा देना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी और जेडीयू का मामला नहीं है. मामला बच्चों की मौत का है और इसके लिए जिम्मेवार सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.

मुजफ्फरपुर से पटना तक होगी पदयात्रा
रालोसपा 29 जून को मुजफ्फरपुर में उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में महाधरना करेगी. कुशवाहा ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में मुजफ्फरपुर से पटना तक रालोसपा पद यात्रा निकालकर नीतीश कुमार को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करेगी.

'PM के बयान को संज्ञान में लेकर CM दें इस्तीफा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यसभा में मुजफ्फरपुर मामले पर दिए बयान पर कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री देर से ही सही लेकिन अपनी संवेदना व्यक्त जरूर किए हैं. प्रधानमंत्री के बयान को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देनी चाहिए.

भाजपा के प्रति नरम हैं कुशवाहा
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा में मिली करारी हार के बाद भाजपा के प्रति ज्यादा सख्त नहीं दिख रहे हैं. पिछले दिनों भी वह मुजफ्फरपुर मामले को लेकर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर चुके हैं. सवाल यह है कि क्या बच्चों की लाश पर उपेंद्र कुशवाहा अपने बिगड़े रिश्ते भाजपा से ठीक करने में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details