पटना : पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफे की खबर जोरों पर रही. कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार ने मंगल पांडे से इस्तीफा मांगा है. हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो पाई. लेकिन इस अफवाह पर भाजपा का साथ पूरी तरह से मंगल पांडे को मिला. अब विरोधी खेमे के लोग भी मंगल पांडे को गुनहगार नहीं मान रहे.
रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी करार दिया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहलाते हैं, ना कि उनके मंत्रिमंडल के किसी मंत्री को सुशासन बाबू कहा जाता है. 15 वर्षों तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहे लेकिन कई मंत्री स्वास्थ्य विभाग को संभाला और चले गए.
'नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए'
रालोसपा सुप्रीमो ने मुजफ्फरपुर मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की इस्तीफे की बात से सीधा इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के पूरा जिम्मेवार नीतीश कुमार हैं और उन्हें अविलंब इस्तीफा देना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी और जेडीयू का मामला नहीं है. मामला बच्चों की मौत का है और इसके लिए जिम्मेवार सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.