बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

सिवान: ऑर्केस्ट्रा बनी जान की आफत, 2 लोगों की मौत, कई घायल

कुछ मनचले ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ छेड़खानी और अभद्रता करने लगे. जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मारपीट होने लगी. इसी दौरान 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई जख्मी हो गए.

दो लोगों की मौत, कई घायल

By

Published : Jun 26, 2019, 4:05 PM IST

सिवान: गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में देर रात बारात के दौरान ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान ग्रामीण और बारातियों के बीच विवाद हो गया. दरअसल छपरा से आए बारात में जब ऑर्केस्ट्रा शुरू किया गया तो स्टेज पर चढ़कर कुछ मनचले लड़कियों के साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने लगे. गांव के कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने.

पेश है रिपोर्ट

ऑर्केस्ट्रा में मारपीट
इसके बाद मनचलों और ग्रामीणों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि इसमें 2 लोगों की जान चली गई और 10 से 15 लोग घायल हो गए. दोनों मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिले के रेलवे कॉलोनी निवासी अमरजीत कुमार और समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के जितवा निजामत निवासी सोमू शर्मा के रूप में हुई है.

दो लोगों की मौत, कई घायल
वहीं गंभीर रूप से जख्मी आकाश कुमार, रौशन कुमार, दीपू कुमार, अनुपम शर्मा और कृष्णा शर्मा को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात धर्मेंद्र कुमार शर्मा की बारात छपरा ब्रह्मपुर से मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी सुदामा शर्मा के घर आयी थी.

जांच में जुटी पुलिस
इसी दौरान ग्रामीण और बारातियों के बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान दो बाराती तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए. जबकि झड़प में अन्य छह लोग जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान सोनू शर्मा और अमरजीत प्रसाद की मौत हो गई. हालांकि दूल्हे के भाई रविंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि दोनों की मौत पिटाई से हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details