बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

समस्तीपुर में इंसेफेलाइटिस ने पसारा पांव, अब तक 2 बच्चों की मौत

2 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. अन्य बच्चों को सामान्य स्थिति में लाने के लिये डॉक्टरों की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

समस्तीपुर में इंसेफेलाइटिस ने पसारा पांव

By

Published : Jun 11, 2019, 1:55 PM IST

समस्तीपुर: मुजफ्फरपुर के बाद अब समस्तीपुर जिले में भी इंसेफेलाइटिस का कहर देखने को मिल रहा है. इंसेफेलाइटिस की चपेट में आने से अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है.

इलाज के दौरान 2 बच्चों का मौत
सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चमकी बुखार जैसी बीमारी को लेकर तीन बच्चों को भर्ती कराया गया था जिसमें से दो बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गई. तीसरे बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम बच्चे का इलाज करने में जुटी हुई है.

पेश है रिपोर्ट

एक बच्चे की स्थिति गंभीर
इस घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ऑक्सीजन सहित जरूरी दवा देकर बच्चे को सामान्य स्थिति में लाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एएन साही भी आपातकालीन वार्ड पहुंचकर बच्चे का इलाज कर रहे हैं.

स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
जरूरी दवा बाहर से खरीद कर आपातकालीन वार्ड में उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि दवा के अभाव में किसी बच्चे की मौत ना हो. दो बच्चों का मौत के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. अब देखना होगा की स्वास्थ्य विभाग इस घटना के बाद कितनी सजग होकर इससे निबटने की तैयारी करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details