पश्चिमी चंपारण:वाहन लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी की कार्रवाई जगदीशपुर थाना क्षेत्र में की गई. छापेमारी के क्रम में एक लोडेड देशी कट्टा और दो मोबाइल जप्त किया गया है. उनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
बेतिया सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जयंतकांत को गुप्त सूचना मिली कि जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कुछ बदमाश वाहन लूट करने की योजना बना रहे है. सूचना के उपरांत सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें जगदीशपुर थाना अध्यक्ष कैलाश प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों को शामिल किया गया.