सीवान: जिले के बिंदुसार के रहने वाले एक युवक ने क्रिकेट की दुनिया में सूबे का नाम रौशन किया है. क्रिकेटर सतीश सिवान के एकलौते ऐसे क्रिकेटर बने हैं जिनके साथ दिल्ली की एक निजी कंपनी ने क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें फाइनेंस किया है.
उम्दा प्रदर्शन से सूबे का नाम किया रौशन
सतीश ने बीसीसीआई की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन कर जिले के साथ ही सूबे का भी नाम रौशन किया. जिले के सदर प्रखंड स्थित करमलिहाता निवासी स्वामी रामनाथ के पुत्र सतीश बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं.